चाईबासा में ACB की बड़ी कार्रवाई, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Saturday, Dec 13, 2025-05:45 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यपालक अभियंता पर किसी निर्माण कार्य से संबंधित भुगतान अथवा फाइल की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। इस संबंध में एक शिकायत एसीबी के पास दर्ज कराई गई थी। प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई। तय रणनीति के तहत शनिवार को शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि के साथ भेजा गया। जैसे ही अभियंता ने 70 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार की, एसीबी की टीम ने मौके पर ही उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।

आरोपी को हिरासत में लिया गया
गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय ले जाया गया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। यह भी जांच की जाएगी कि इस प्रकरण में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी शामिल तो नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static