Dhanbad: जहरीली गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत मामले में BCCL की बड़ी कार्रवाई, जीएम जीसी साहा सस्पेंड
Sunday, Dec 07, 2025-10:34 AM (IST)
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह में हुए जहरीली गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत की घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पीबी एरिया के जीएम जीसी साहा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
बीसीसीएल मुख्यालय के डीपी मुरली कृष्ण रमैया ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। जीएम साहा के स्थान पर अब बीसीसीएल मुख्यालय के जीएम जेके मेहता को पीबी एरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ज्ञातव्य है कि बुधवार को केंदुआडीह के राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला समेत आसपास के इलाकों में अचानक जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे स्थानीय लोग प्रभावित हुए। दो दिनों में दो महिलाओं की मौत के बाद बीसीसीएल ने अलर्ट मोड में आकर इलाके में तुरंत आपातकालीन टीम तैनात की। जिला प्रशासन के डीसी आदित्य रंजन ने भी बीसीसीएल और अन्य विभागों के साथ बैठक कर इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की, ताकि सूचना और समन्वय में हुई चूक का पता लगाया जा सके।
बीसीसीएल ने एक विशेष टास्क फोर्स भी बनाया है जो प्रभावित लोगों को चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक सहायता और परिवारों की काउंसलिंग प्रदान करेगा। बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल भी लगातार मौके पर रहकर घायल व बीमार लोगों का हालचाल पूछ रहे हैं। जिला प्रशासन ने भी राहत शिविर और एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई है। यह घटना क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की गंभीर चुनौती बन गई है और बीसीसीएल प्रशासन ने इसे सुधारने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं। आगामी जांच रिपोर्ट और प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की निगाहें हैं।

