दुमका में ACB का बड़ा एक्शन, नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी

Tuesday, Dec 09, 2025-01:18 PM (IST)

दुमका: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) आज सुबह से दुमका में बड़ी कार्रवाई कर रही है। मंगलवार की सुबह एसीबी की एक टीम नवीन पटवारी के आवास पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाले मामले में कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आवास के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है और आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। नवीन पटवारी विनय चौबे के करीबी माने जा रहे व्यवसायी श्रवण जालान के एक करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static