Hazaribagh News: हजारीबाग में अफीम-डोडा तस्करी का भंडाफोड़, 2 तस्कर गिरफ्तार

Monday, Dec 15, 2025-12:56 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरर थाना क्षेत्र से अफीम एवं डोडा की खरीद-बिक्री में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कार की डिक्की से अफीम एवं डोडा बरामद
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार कनहरी पहाड़ के समीप कुछ तस्कर अफीम एवं डोडा की खरीद-बिक्री कर रहे थे। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, हजारीबाग के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल द्वारा कनहरी हिल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान चरही की ओर से आ रही सफेद रंग की एक स्वीफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर कार सवार तेजी से वाहन भगाने लगे, जिसे छापामारी दल ने पीछा कर ओवरटेक करते हुए कार सहित उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में कार की डिक्की से अफीम एवं डोडा बरामद किया गया।

मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है
पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम ईशु कुमार सिंह उर्फ नन्हे, पिता स्व. सुधांशु सिंह, साकिन पटना रोड उजैना, थाना बरही तथा विजय कुमार गुप्ता उफर् बिक्कु, पिता स्व. सुखदेव साव, साकिन रसोईया धमना, थाना बरही, जिला हजारीबाग बताया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अफीम एवं डोडा खूंटी जिला के तमाड़-रायडीह क्षेत्र से लेकर बरही की ओर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 1.980 किलोग्राम अफीम, 20 किलोग्राम डोडा, 5500 रुपये नगद, एक स्वीफ्ट कार एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित आनंद, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, कोरर थाना प्रभारी अजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static