Hazaribagh में भीषण सड़क हादसा: शादी में शामिल होने बिहार जा रहा परिवार उजड़ा, 3 लोगों की मौत...6 घायल; मची चीख-पुकार
Wednesday, Dec 03, 2025-10:54 AM (IST)
Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हादसे में तीन लोगों की मौत
मामला जिले के बरही थाना अंतर्गत पंचमाधव गंगटाही पुल के पास का है। बताया जा रहा है कि आज यानी बुधवार सुबह यहां भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्विफ्ट कार फोरलेन सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे स्विफ्ट कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हुए हैं। घायलों में पांच को बेहतर इलाज को सदर अस्पताल रेफर किया गया।
मौके पर मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक सभी एक ही परिवार के लोग आसनसोल कुल्टी से बिहार शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। वहीं, हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

