Hazaribagh Crime News: घर में घुसकर अपराधियों ने सो रहे पुजारी को गोलियों से किया छननी, फायरिंग की आवाज से पहुंचे परिजन तो...

Monday, Nov 24, 2025-03:18 PM (IST)

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अज्ञात बदमाशों ने एक पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुजारी की बेरहमी से हत्या
मामला जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत स्थित बघुताबर गांव का है। बताया जा रहा है कि रूपलाल करमाली नामक मृतक व्यक्ति गांव के मंडा पूजा में भगत-पुजारी का काम करता था। वह रात को अपने घर सो रहा था। इस दौरान बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे थे और सोते हुए रूपलाल पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां फायरिंग की जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत
गोलियों की तेज आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े आए, लेकिन तब तक हत्यारे अंधेरे में फरार हो चुके थे। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static