झगड़ा होने के बाद पत्नी ने दी पति की हत्या की सुपारी, फायरिंग होने के बाद पुलिस थाने पहुंचा बेचारा पति; फिर...
Friday, Nov 21, 2025-04:44 PM (IST)
Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी जिसके बाद पति पर हमला भी किया गया, लेकिन पति किसी तरह बच गया। वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जावेद खान नामक युवक का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने साथियों को बुलाया और पति की हत्या की सुपारी दी। आरोप है कि जावेद पर फायरिंग भी की गई थी जिसके बाद जावेद ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक जावेद की हत्या की योजना बना रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि कुछ साथी हाथ से निकल गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस जावेद की पत्नी और उसके साथियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

