Crime News: पलामू में सनसनीखेज वारदात! पत्नी ने रस्सी से गला दबाकर पति को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tuesday, Nov 18, 2025-02:43 PM (IST)
Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। पत्नी द्वारा अपने पति की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार की है। मृतक पति की पहचान उदय यादव के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उदय यादव और उनकी पत्नी रंजू देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।बताया जा रहा है कि उदय यादव गले में रस्सी बंधे बेहोशी हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रंजू देवी ने बताया कि झगड़े के बीच दोनों में धक्का-मुक्की हुई और रंजू ने गुस्से में रस्सी से उदय का गला दबा दिया।
मृतक उदय यादव के परिजनों ने बताया कि रंजू देवी का पिछले डेढ़ साल से चंदन पासवान नाम के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यही बात पति पत्नी में विवाद का कारण थी। पुलिस ने मौके से हत्या में उपयोग की गई रस्सी जब्त कर ली है। रंजू देवी के प्रेमी चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

