Palamu News: अवैध शराब ले जा रहा ट्रक झारखंड के पलामू में जब्त, पुलिस ने चालक को रंगेहाथ दबोचा

Monday, Nov 17, 2025-11:41 AM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में 90 लाख रुपये मूल्य की कथित अवैध शराब लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसकी एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मध्य प्रदेश की पंजीकरण संख्या वाले एक ट्रक को रोका। पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने कहा, ‘‘पुलिस ने ट्रक को रोककर उसमें से 910 डिब्बे जब्त किए जिनमें 18,996 बोतलों में विदेशी शराब रखी थी। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है।'' रमेशन ने बताया कि जब्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रुपये है। रमेशन ने बताया कि ट्रक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static