झारखंड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जिला परिषद कार्यालय के प्रधान लिपिक को रिश्वत लेते दबोचा
Thursday, Nov 06, 2025-03:44 PM (IST)
Latehar News: झारखंड के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पलामू प्रमंडलीय टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कार्यालय के प्रधान लिपिक के पद पर पदस्थापित बड़ा बाबू संतोष सिंह को 65 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
संतोष सिंह 65 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
वादिनी संतोष पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि बड़वागड़हा पंचायत में दो वर्ष पूर्व पूर्ण किए गए कार्य का टाइम एक्सटेंशन काटने के एवज में आरोपी बड़ा बाबू ने 65 हजार रुपये की मांग की थी। वादिनी द्वारा रिश्वत देने से इंकार करने पर एसीबी ने मामले की जांच शुरू की। सत्यापन में आरोप सही पाए जाने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
गुरुवार को पूर्व निर्धारित योजना के तहत एसीबी की टीम ने दंडाधिकारी व स्वतंत्र साक्षियों की मौजूदगी में संतोष सिंह को वादिनी से 65 हजार रुपये लेते मौके पर धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जवानों द्वारा संतोष सिंह को हिरासत में लिए जाने के बाद कई कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग खड़े हुए। पूरे जिले में एसीबी की इस कार्रवाई की दिनभर चर्चा होती रही। लोगों ने कहा कि एसीबी की इस मुहिम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

