Palamu News: इंजेक्शन के ओवरडोज से गई 9 साल के मासूम की जान, ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस के हवाले किया

Sunday, Nov 16, 2025-11:11 AM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू में इंजेक्शन के ओवरडोज से एक मासूम की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के पांकी का है। बताया जा रहा है कि यहां 9 साल के बच्चे को बुखार होने पर परिजन उसे पांकी बाजार में क्लीनिक चलाने वाले इस्लाम अंसारी के पास लेकर गए। डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के बाद कुछ दवाएं दीं और खून की जांच भी कराई। रिपोर्ट में मलेरिया बताया गया और बच्चे को उसी समय घर भेज दिया गया। शाम को बच्चे की तबीयत अचानक खराब होने लगी। डॉक्टर ने स्थिति सामान्य होने की बात कही, लेकिन आधी रात को बच्चे की सांसें तेज चलने लगीं और वह बेहोश हो गया।

परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मौत की वजह दवा का ओवरडोज बताया। वहीं, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी डॉक्टर भागने की फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static