बोकारो पुलिस ने घरों में चोरी के हाफ पेंट गिरोह का किया भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार
Monday, Dec 29, 2025-04:04 PM (IST)
Bokaro News: झारखंड के बोकारो पुलिस ने घरों में चोरी की सिलसिलेवार घटनाओं को अंजाम देने वाले हाफ पेंट गिरोह का उछ्वेदन कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कथित अपराधियों में से दो नाबालिग और दो चोरी का माल खरीदने वाले भी शामिल हैं।
आरोपियों की निशानदेही पर 90 ग्राम सोना (बाजार मूल्य 10.62 लाख रुपये), 5.3 किग्रा चांदी (9.10 लाख रुपये), 52,850 रुपये नगद, मोटरसाइकिल, लैपटॉप, एलईडी टीवी, पीतल-कांसे के बर्तन, मूर्तियां और चोरी के औजार बरामद किए गए। इस कार्रवाई से चीरा चास सहित विभिन्न थानों के 44 चोरी के मामले सुलझ गए। इसी क्रम में चीरा चास थाना क्षेत्र के के.के. सिंह कॉलोनी में कुछ लोगो के घर का ताला तोड़कर घुसने की कोशिश करते कुछ चोर पाए गए। चास के एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल ने त्वरित कारर्वाई की और मौके से 5 अपराधियों समेत दो नाबालिगों को धर दबोचा। बाद में 4 और गिरफ्तारियां हुईं।
एसपी सिंह ने बताया कि गिरोह ने चीरा चास (20 मामले), सहित बालीडीह ओपी, बालीडीह थाना, चास मुफस्सिल, बीएससीटी, सेक्टर-4 व 12 में चोरियां कीं। आरोपी पहले रेकी करते, घर खाली पाकर चोरी करते और माल स्थानीय दुकानदारों को बेच देते हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। एसपी ने कहा, इनकी गिरफ्तारी से चोरी की घटनाएं थम जाएंगी।

