बिहार के थावे मंदिर से 51 लाख के मुकुट की चोरी, जांच में जुटी पुलिस; झारखंड के कारोबारी ने किया था अर्पित

Thursday, Dec 18, 2025-01:05 PM (IST)

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर (Thawe Durga Temple) में चोरों ने एक चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। भारी सुरक्षा के बीच बेखौफ चोर मंदिर के गर्भगृह में घुसकर मां दुर्गा का बेशकीमती सोने का मुकुट और  दानपेटी चुरा कर फरार हो गए। वहीं घटना को लेकर भक्तों में भारी रोष है। इस घटना ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उस समय वहां तैनात पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे?

गहनों के साथ 50 किलो की दानपेटी भी चुराई

चोरी की घटना का खुलासा उस समय हुआ जब गुरुवार की सुबह मंदिर के पुजारी और भक्त पूजा-अर्चना के लिए मां के दरबार पहुंचे। जब वहां गहने और दानपेटी गायब देखे तो उनके होश उड़ गए। मंदिर का लॉकर टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। बताया जा रहा है कि गहनों के साथ 50 किलो की दानपेटी भी चुरा ले गए।  

झारखंड के कारोबारी ने किया था अर्पित

बता दें कि मुकुट झारखंड के एक कारोबारी ने मां के दरबार में अर्पित किया था। मां थावेवाली को 500 ग्राम वजन का करीब 51 लाख रुपये मूल्य का सोने का मुकुट चढ़ाया था। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि चोर पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे। कटर की सहायता से मंदिर के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस वारदात की गहनता से जांच कर रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static