Patna Airport के पास फर्जी CBI आईडी के साथ दो जालसाज धराए, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Saturday, Dec 06, 2025-04:45 PM (IST)

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक ये गिरफ्तारियां शुक्रवार को पटना हवाई अड्डे के निकट की गईं। सचिवालय-1 की उप-मंडल पुलिस अधिकारी अनु कुमारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पटना पुलिस ने हवाई अड्डे के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के फर्जी पहचान पत्र और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मोटरसाइकिल पर उन्होंने सीबीआई का लोगो लगा रखा था।'' 

पुलिस अधिकारी अनु कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पटना जिले के बिहटा निवासी हिमांशु कुमार और शाहपुर निवासी सत्यानंद कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static