Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह धांय-धांय, 21 वर्षीय महिला के सिर में मारी गोली; जांच में जुटी पुलिस
Sunday, Dec 07, 2025-10:59 AM (IST)
Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां आज यानी रविवार की सुबह एक 21 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार सुबह अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान मणिभूषण गुप्ता की 21 वर्षीय पत्नी निराशा देवी के रुप में हुई है। परिजनों का कहना है कि निराशा देवी को घर की खिड़की से गोली मारी। हालांकि पुलिस द्वारा इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई। गोली सिर के आगे वाले भाग में लगी है। वहीं मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि पुलिस घटना की हर बिंदु से जांच कर रही है। जांच के बाद घटना के पीछे का कारण सामने आएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

