रांची पुलिस ने चलाया अभियान, 75 स्थानों पर की छापेमारी; 183 लोगों को पकड़ा

Thursday, Nov 20, 2025-04:45 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में बीते बुधवार देर रात पुलिस ने अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य अपराध नियंत्रण एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखना था। यह अभियान अड्डेबाजी और सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाया गया।

इस अभियान के तहत जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में देर रात तक व्यापक छापेमारी की गई। पुलिस ने अरगोड़ा, बरियातू, नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू समेत 70 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान 75 से अधिक स्थानों पर छापेमारी करते हुए सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह जमावड़ा बनाकर अड्डेबाजी, हुड़दंग या शराब पीते 183 लोगों को हिरासत में लिया गया। यह लोग सड़कों या सार्वजनिक जगहों पर बैठकर नशा और अड्डेबाजी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया, लेकिन कड़ी हिदायत भी दी गई। अधिक शराब पीने वाले युवकों की मेडिकल जांच कराई गई और उनसे बांड भरवाया गया।

एसएसपी राकेश रंजन ने अभियान के बाद कहा कि आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे और अगली बार अड्डेबाजी या सड़क पर शराब पीते पाये गए तो सीधे जेल भेजा जाएगा। राकेश रंजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधियों, खासकर अड्डेबाजी या अवैध शराब सेवन की सूचना पुलिस को


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static