Gold-Silver Price Ranchi: रांची में सोने ने छुआ आसमान, चांदी के दाम में भी उछाल; आज 22-24 कैरेट गोल्ड की कीमत इतनी

Thursday, Nov 20, 2025-05:37 PM (IST)

Gold-Silver Rate: देश में शादी का सीजन शुरू हो गया है और सोने-चांदी की खरीदारी भी तेज हो गई है। ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। वहीं आज यानी गुरुवार को रांची में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

रांची ज्वेलरी एसोसिएशन के अनुसार रांची में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,14,850 रुपये था, जबकि आज इसकी कीमत 1,15,950 रुपये है। यानी इसके भाव में 1100 रुपये की तेजी है। वहीं, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 1,20,590 रुपये के भाव से खरीदा गया था। आज इसकी कीमत 1,21,750 रुपये है। यानी इसके भाव में 1160 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, प्रति किलो चांदी 1,73,000 रुपये के भाव से जा रही है जबकि कल बुधवार को चांदी 1,70,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेजी गई थी। यानी इसके भाव मे 3000 रुपये की तेजी है।

बोकारो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 1,17,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। 24 कैरेट सोने का भाव 1,23,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,59,000 रुपये प्रति किलो है। जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹114,450 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 124,950 रुपये और चांदी 1,55,830 रुपये प्रति किलो है। वही देवघर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कि कीमत 1,13,172 रुपये,और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 1,23,460 रुपये और चांदी 1,55,830 रुपये प्रति किलो रुपये के रेट से बेची जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static