Ranchi News: घर लौट रही युवती पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से किया वार
Sunday, Nov 09, 2025-02:05 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवती को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
युवती के गोली पीठ पर लगी
मामला जिले के नगरी थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां 25 साल की युवती घर लौट रही थी। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उसका पीछा किया और मौका देखते ही उसे पीछे से गोली मार दी। युवती के गोली पीठ पर लगी है। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे फाटक के आसपास अक्सर अंधेरा रहता है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते, जिससे ऐसे अपराधों की संभावना बढ़ जाती है।

