Gold-Silver Price Today: राजधानी Ranchi में लुढ़का सोना, आंधे मुंह गिरी चांदी...जानें आज का रेट

Wednesday, Nov 05, 2025-05:23 PM (IST)

Gold-Silver Rate: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर सोना-चांदी सस्ता हो जाए तो सभी के चेहरे खुशी से झूम उठेंगे। अगर आप गहने बनवाने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार ताजा रेट जरूर चेक कर लें। आज की बात करें तो रांची में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

सोना लुढ़का, आंधे मुंह गिरी चांदी
रांची ज्वेलरी एसोसिएशन के अनुसार शहर में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 1,13,750 रुपये है और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 1,19,440 रुपये है। वहीं, प्रति किलो चांदी 1,65,000 रुपये के भाव से बेची जा रही है। बीते मंगलवार को चांदी 1,68,000 रुपये प्रति किलो के भाव से बेजी गई थी। बीते मंगलवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,14,400 रुपये बेचा गया था। वहीं 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1,20,120 रुपये बेचा गया था।

बोकारो में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 1,14,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। 24 कैरेट सोने का भाव 1,20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,50,000 रूपये प्रति किलो है। जमशेदपुर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 112,250 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 1,22,540 रुपये और चांदी‌ 1,45,790 रुपये प्रति किलो है। वही, देवघर में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कि कीमत 109,954 रुपये, 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 1,19,950 रुपये और चांदी 1,45,790 रुपये प्रति किलो रुपये के रेट से बेची जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static