Road Accident: चांडिल में ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
Thursday, Nov 13, 2025-09:34 AM (IST)
Jharkhand Road Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्गू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। वहीं घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्गू की है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से चांडिल की ओर से जमशेदपुर जा रहे था। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस घटना में युवक की जान चली गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
इधर सूचना मिलने पर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है।

