सिमडेगा में Road Accident: रोड पार कर रही छात्रा को ट्रेलर ने कुचला, ग्रामीण बोले- सड़क पर स्पीड ब्रेकर होना जरूरी
Thursday, Nov 06, 2025-04:17 PM (IST)
Simdega News: झारखंड के सिमडेगा में एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छात्रा की मौके पर ही मौत
मामला जिले के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत जामपानी मिशन के समीप एनएच सड़क का है। बताया जा रहा है कि आरसी मिडिल स्कूल की छात्रा सुबह अपने घर कुडुपानी से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इस दौरान जामपानी पहुंचने के बाद जैसे ही वह सड़क पार करने लगी तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया और प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा सड़क पर स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाने-बुझाने और तत्काल 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के बाद जाम को हटाया गया।

