Road Accident: पलामू में दर्दनाक हादसा! ट्रक की टक्कर से महिला की गई जान, पति व बेटी घायल
Tuesday, Nov 04, 2025-04:09 PM (IST)
पलामू: झारखंड के पलामू जिले में एक मोटरसाइकिल के मालवाहक ट्रक से टकरा जाने से एक महिला की मौत हो गई तथा महिला का पति एवं बेटी घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार को पाटन थानाक्षेत्र में मेदिनीनगर-पाटन मार्ग पर हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आशा कुमारी (27) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के पति और सात साल की बेटी का उसी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

