Road Accident: मेले से लौट रहे युवकों को यूं खींच ले गई मौत...5 अन्य अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
Thursday, Nov 06, 2025-12:16 PM (IST)
Ranchi News: झारखंड के खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घायलों की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक सभी युवक बोलेरो से राम रेखा धाम मेले से घर लौट रहे थे। इस दौरान बोलेरो और एक टैंकर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दो घंटे की मशक्कत के बाद वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां 2 युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायल युवकों का इलाज जारी है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की वजह बोलेरो की तेज रफ्तार
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कहा जा रहा है कि हादसे की वजह बोलेरो की तेज रफ्तार थी। मृतकों में मुरहू प्रखंड के हांसा गांव निवासी शिवदत्त मांझी और अनुज मांझी शामिल हैं। वहीं, घायलों में प्रभाष कुमार, अमित महतो (रेवा गांव), चंद्रू राम (रेवा गांव), सुनील कुमार (जुरदाग) और रंजीत महतो (बांदे गांव) शामिल हैं।

