दिनदहाड़े फायरिंग की आवाज से गूंजा Deoghar, बाइक सवार अपराधियों ने पंचायत सदस्य पर की गोलियों की बौछार

Wednesday, Nov 05, 2025-04:57 PM (IST)

Deoghar News: झारखंड के देवघर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कुछ अपराधियों ने 25 वर्षीय पंचायत समिति सदस्य विक्की यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गया। 

विक्की यादव के दाहिने कान में लगी गोली 
मामला जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अघनुआ जंगल के पास का है। बताया जा रहा है कि आज यानी बुधवार की सुबह पंचायत सदस्य विक्की यादव बाइक पर सवार होकर सीमेंट लेने जा रह था। इस दौरान अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना में विक्की यादव के दाहिने कान में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई
घायल विक्की ने गोलीबारी के दौरान उन्होंने किसी तरह पास ही एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए, जिससे अपराधी वहां से भाग निकले। वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static