Jharkhand Foundation Day: झारखंड में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक चलाया जाएगा रक्तदान शिविर कैंपेन, पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Nov 08, 2025-11:40 AM (IST)

Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड में स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) मनाया जाएगा। वहीं, इस दौरान पूरे राज्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर कैंपेन चलाया जाएगा।

12 नवंबर से 28 नवंबर तक चलाया जाएगा रक्तदान शिविर कैंपेन
सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर एक विशेष कैंप लगाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव नेहा अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। राज्य सरकार ने इस स्थापना दिवस को भव्य, आकर्षक और यादगार बनाने का निर्णय लिया है। इसी के मद्देनजर रक्त दान जैसे पवित्र कार्य भी आयोजित होंगे। इस दौरान पूरे राज्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक रक्तदान शिविर कैंपेन चलाया जाएगा जिसके तहत सभी जिलों में विभिन्न स्थानों पर एक विशेष कैंप लगाकर लोगों को स्वैच्छिक रक्त दान के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

नेहा अरोड़ा ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ब्लड डोनेशन कैंप का एक कैलेंडर तैयार करें। उपायुक्त से मिलकर रक्त दान शिविर कैंपेन प्रोग्राम की जानकारी साझा करें। 12 नवंबर से शुरू हो रहे रक्त दान शिविर कैम्प में सांसद, विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक का सहयोग लें और इन्हें रक्त दान करने हेतु आमंत्रित करें। इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और अधिक से अधिक लोग रक्त दान करने आगे आयेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static