हजारीबाग में घर से 70 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, आठ गिरफ्तार
Monday, Nov 24, 2025-08:51 AM (IST)
Jharkhand Crime News: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक घर से करीब 70 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की गई और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात चौपारण थाना क्षेत्र के तारडीह गांव में एक घर पर छापेमारी की गई। यहां बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जमा होने की सूचना मिली थी। बरही के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार बिमल ने बताया, "पुलिस ने कुमार चंदन के घर पर छापा मारा और 70 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की। इस सिलसिले में मकान मालिक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह कई छोटे वाहनों के जरिए बिहार में शराब की तस्करी करने की योजना बना रहा था।"
एसडीपीओ ने बताया कि आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत चौपारण थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

