"बिहार में 50-55 लाख वोटर ट्रेन से लाए गए, एक पर 5 हजार खर्च किए", झारखंड कांग्रेस का बड़ा दावा

Monday, Nov 17, 2025-03:58 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोढ़े ने बड़ा वादा किया है। अतुल लोढ़े ने कहा कि बिहार में 50-55 लाख वोटर ट्रेन से लाए गए। एक-एक व्यक्ति पर 4-5 हजार रुपये खर्च किए गए।

"कानून की धमकी देकर हमें चुप कराने की कोशिश की"
अतुल लोढ़े ने कहा कि बिहार चुनाव परिणाम और देश के अन्य राज्यों के चुनावों में परिणाम पर आधारित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बहुत सारी चीजें चुनाव में सबके आंखों के सामने है। महाराष्ट्र चुनाव के पूर्व हम लोग केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलने गए थे और उनसे डुप्लीकेट वोटरों का नाम काटने का आग्रह किया, लेकिन आयोग के अध्यक्ष हम पर ही भड़क गए। कानून की धमकी देकर हमें चुप कराने की कोशिश की।

"यह एक उदाहरण है कि चुनाव आयोग कैसे काम करता है"
अतुल लोढ़े ने कहा कि जब हमने बताया कि मैं खुद वकील हूं तो वे बिफर गए और हम जो विज्ञप्ति लेकर गए थे, उसे छीन लिया। फोटो खिंचवाने के लिए भी तैयार नहीं हुए। यह एक उदाहरण है कि चुनाव आयोग कैसे काम करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static