19 मिनट के MMS का ''पार्ट 2'' सोशल मीडिया पर वायरल! फिर से विवादों में घिरी Sweet Jannat

Wednesday, Dec 03, 2025-12:49 PM (IST)

Jharkhand Desk: सोशल मीडिया पर युवा इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत के एक अश्लील ‘19 मिनट’ के वीडियो वायरल ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि इसका ‘नया पार्ट’ भी सामने आ गया है
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो का दूसरा पार्ट भी आ चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी ऑफिशियल एजेंसी ने ऐसे किसी ‘पार्ट 2’ या ‘लीक्ड वीडियो’ की पुष्टि नहीं की है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह भी संभव है कि वायरल हो रहे क्लिप्स AI द्वारा बनाए गए नए डीपफेक वर्जन हों।

बता दें कि मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर स्वीट जन्नत कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो चुकी थीं, लेकिन 27 नवंबर को एक कथित 19 मिनट 34 सेकंड का प्राइवेट वीडियो वायरल होते ही उनकी जिंदगी बिल्कुल बदल गई। वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी उथल-पुथल कर रख दी है। वीडियो को देखकर यूजर्स बार-बार कह रहे हैं कि “लिंक भेजो”।

बता दें कि आज के दौर में AI विश्वास करना मुश्किल हो गया है। डीपफेक और AI-जनरेटेड फेक वीडियो अब किसी भी व्यक्ति की पहचान और निजी जिंदगी को खतरे में डाल सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, अब ये वीडियो केवल मिनटों में बनाए जा सकते हैं और क्वालिटी इतनी वास्तविक होती है कि आम दर्शक असली और फेक में फर्क नहीं कर पाते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static