Jharkhand News: 55 वर्षीय व्यक्ति पर जंगली दंतैल हाथी ने किया हमला, सूंड में उठाकर 20 फीट दूर पटका; फिर पैर से...
Saturday, Dec 06, 2025-06:28 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगली दंतैल हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के आनंदपुर प्रखंड के बिंजु पंचायत के रुंघी गांव के केंदाड़ी टोला का है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय सेम लुगुन नामक व्यक्ति अपने खलिहान की ओर जा रहे थे। इस दौरान जंगली दंतैल हाथी ने उन पर हमला कर दिया। व्यक्ति ने हाथी से अपनी जान छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे अपनी सूंड में उठाकर करीब 10 से 20 फीट दूर एक छोटे आम के पेड़ के नीचे पटक दिया।
इतना ही नहीं हाथी ने अपनी पैर से व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

