Jharkhand Assembly Winter Session: आज से शुरू झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र, इस दिन सरकार पेश करेगी बजट
Friday, Dec 05, 2025-10:52 AM (IST)
Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज यानी शुक्रवार से शुरुआत हो रही है। शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 11 दिसंबर तक चलेगी। 8 दिसंबर को सदन में बजट पेश किया जाएगा।
शीतकालीन सत्र में कई विधेयक, प्रश्नकाल और जनहित के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण दिन 8 दिसंबर होगा, जब वित्तीय वर्ष 2025-26 का दूसरा अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक हेमंत सरकार 11,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पेश कर सकती है।
बता दें कि बीते गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सत्र के बेहतर संचालन के लिए सर्वदलीय बैठक की। सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में बैठक हुई। स्पीकर ने विभागों द्वारा पिछले सत्र में 90 प्रतिशत सवालों के जवाब नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जवाब समय पर और नियमों के अनुसार मिलने चाहिए। अधिकारियों को इस संबंध में कड़ी हिदायत दी गई है।

