Jharkhand News: क्या कल बंद रहेंगे झारखंड में School-College और Office? हेमंत सरकार ने किया ऐलान, सामने आई ये वजह
Wednesday, Nov 26, 2025-11:10 AM (IST)
Jharkhand News: कल और परसो यानी 27 और 28 नवंबर को झारखंड के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी-निजी दफ्तर बंद रहेंगे। हेमंत सरकार ने राज्य में दो दिनों की छुट्टी की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद स्कूल, कॉलेज और सरकारी-निजी दफ्तर बंद रहेंगे।
छुट्टी देने से न सिर्फ सड़कों से भीड़ कम होगी बल्कि...
दरअसल, प्रशासन ने यह फैसला मुख्य रूप से मौसम की बदलती स्थिति और त्योहारों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए लिया है। प्रशासन के मुताबिक पहली वजह ये है कि मौसम में अचानक बदलाव आया यानी कि राज्य में इस बार नवंबर महीने में ही ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है जिसे देखते हुए बच्चों और कर्मचारियों के लिए छुट्टी की घोषणा की गई क्योंकि मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने माना कि सामान्य गतिविधियों को दो दिनों के लिए रोकना बेहतर होगा। वहीं, दूसरी वजह ये है कि त्योहारों की तैयारियां। दरअसल, नवंबर के आखिरी सप्ताह में शहरों और बाजारों में काफी भीड़ रहती है। खरीदारी, मेलों और स्थानीय आयोजनों के कारण ट्रैफिक दबाव बढ़ जाता है। छुट्टी देने से न सिर्फ सड़कों से भीड़ कम होगी बल्कि पुलिस-प्रशासन को ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी राहत मिलेगी। सरकार चाहती है कि लोग शांतिपूर्वक और सुरक्षा के साथ त्योहार की तैयारियां पूरी कर सकें।
"शांतिपूर्वक और जिम्मेदारी से इस छुट्टी का लाभ उठाएं"
यह छुट्टी सामान्य अवकाशों से अलग होती है क्योंकि इसे विशेष परिस्थितियों जैसे मौसम या त्योहार के कारण जल्दी घोषित किया जाता है। हालांकि कई जगहों पर ऑनलाइन कक्षाओं और वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था भी जारी रहेगी ताकि कामकाज प्रभावित न हो। वहीं, प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक और जिम्मेदारी से इस छुट्टी का लाभ उठाएं। जरूरत न होने पर बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें ताकि यह अवकाश सभी के लिए सुरक्षित रहे।

