Jharkhand News: झारखंड के हजारों युवक-युवतियों को मिली सरकारी नौकरी, CM हेमंत ने बांटा नियुक्ति पत्र
Friday, Nov 28, 2025-03:53 PM (IST)
Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने आज यानी शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हजारों युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र बांटा। इससे युवाओं में खुशी की लहर है।

इस दौरान सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड वासियों की अपनी सरकार का एक साल पूरा हो रहा है। आज इसी ऐतिहासिक अवसर पर झारखण्ड के हमारे हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी की सौगात दी जा रही है। इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। इसके अलावा सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है। सीएम हेमंत ने पोस्ट कर लिखा, जोहार! आज झारखंड की अबुआ सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण हुआ। इस एक वर्ष में आपकी उम्मीदों और वादों को पूरा करने हेतु सरकार ने लगातार समर्पित भाव से काम किया है।

सीएम हेमंत ने आगे लिखा कि राज्य की हर बहन के सशक्तिकरण के लिए सम्मान राशि हर माह सीधे उनके खातों में बिना रुके भेजी जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा, युवाओं के भविष्य और रोजगार को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। झारखण्ड की जनता के भरोसे पर खरा उतरने और झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए आपकी सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है।

