CM हेमंत सोरेन आज पहुंच रहे Dumka, Jharkhand Flying Institute का करेंगे उद्घाटन; देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Monday, Nov 24, 2025-11:25 AM (IST)

Dumka News: आज यानी सोमवार को दुमका में झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट (Jharkhand Flying Institute) का उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे। झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका पहुंच रहे हैं।

CM का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत में आयोजित सेवा अधिकार सप्ताह यानी 'सरकार आपके द्वारा' कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि दुमका हवाई अड्डा परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां से हेमंत सोरेन झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दुमका एयरपोर्ट पहुंचने की संभावना है। इसके बाद सीएम हेमंत विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी
इसके अलावा सीएम हेमंत युवाओं को नियुक्ति पत्र, व अन्य लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, ऋण एवं अनुदान का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद दोपहर 2:30 बजे तक वे वापस रांची के लिए रवाना होंगे। वहीं, कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static