झारखंड स्थापना दिवस: राज्यपाल से मिले CM हेमंत, राज्य स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के लिए किया आमंत्रित

Tuesday, Nov 11, 2025-03:57 PM (IST)

Jharkhand News: झारखंड राज्य के गठन के 15 नवंबर 2025 को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से भेंट कर उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए आमंत्रित किया। वहीं सीएम हेमंत ने इस संबंधी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,"आज राजभवन में माननीय राज्यपाल आदरणीय  Santosh Gangwar जी से भेंट कर उन्हें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर राज्य स्थापना दिवस तथा झारखण्ड राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु आमंत्रित किया।"

PunjabKesari

बता दें कि झारखंड स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के अवसर पर आज बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान, रांची से 'रन फॉर झारखंड' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एकता, ऊर्जा और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और झारखंड रजत जयंती कार्यक्रमों एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती कार्यक्रमों के श्रृंखला की शुरुआत की। 

सीएम हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर राज्यवासियों को झारखंड स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 'मैं उन सभी महान आत्माओं को नमन करता हूं जिनके लंबे संघर्ष, कुर्बानी और शहादत से इस राज्य की पहचान बनी है। झारखंड का यह 25वां वर्ष गौरव, संकल्प और विकास का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 'रन फॉर झारखंड' के माध्यम से हम राज्य के प्रति अपनत्व, एकता और विकास की भावना को मजबूती देना चाहते हैं। राज्य स्थापना की यह रजत जयंती 15 नवम्बर को पूरे उत्सवपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सी .सिंह, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार समेत कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी, विद्यार्थी, खिलाड़ी और आम नागरिक उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static