Jharkhand News: CM हेमंत ने 'झारखंड जागरण गौरव यात्रा' रथ को दिखाई हरी झंडी, कही ये बात
Wednesday, Nov 05, 2025-10:43 AM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर से झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर दैनिक जागरण द्वारा आयोजित 'झारखंड जागरण गौरव यात्रा' रथ को मशाल जलाकर एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ राज्य के सभी जिलों का भ्रमण करेगा और स्थानीय युवाओं के माध्यम से लोगों को 'युवा झारखंड' की अवधारणा से परिचित कराएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दैनिक जागरण परिवार को प्रदेश के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दीं। सोरेन ने कहा कि राज्य के गठन से लेकर आज तक दैनिक जागरण ने राज्य के विकास, संघर्षों और उपलब्धियों की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि झारखंड ने अलग राज्य बनने के बाद विकास की दिशा में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं और यह गर्व की बात है कि आज यह राज्य 'युवा झारखंड' के रूप में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों के उत्साह, उमंग और विचारों को समझने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक पारितोष झा, स्थानीय संपादक शशि शेखर, राज्य ब्यूरो प्रमुख प्रदीप सिंह, इनपुट इंचार्ज पवन कुमार, आउटपुट इंचार्ज राकेश तिवारी, लोकल इंचार्ज शक्ति सिंह, विशेष संवाददाता आशीष झा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

