घाटशिला उपचुनाव के बीच CM हेमंत ने ''रन फॉर झारखंड'' को दिखाई हरी झंडी, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा

Tuesday, Nov 11, 2025-03:55 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड स्थापना के 25वें गौरवशाली वर्ष के अवसर पर आज बापू वाटिका, मोरहाबादी मैदान, रांची से 'रन फॉर झारखंड' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एकता, ऊर्जा और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

PunjabKesari

"झारखंड का यह 25वां वर्ष गौरव, संकल्प और विकास का प्रतीक है"
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर राज्यवासियों को झारखंड स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 'मैं उन सभी महान आत्माओं को नमन करता हूं जिनके लंबे संघर्ष, कुर्बानी और शहादत से इस राज्य की पहचान बनी है। झारखंड का यह 25वां वर्ष गौरव, संकल्प और विकास का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 'रन फॉर झारखंड' के माध्यम से हम राज्य के प्रति अपनत्व, एकता और विकास की भावना को मजबूती देना चाहते हैं। राज्य स्थापना की यह रजत जयंती 15 नवम्बर को पूरे उत्सवपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सी .सिंह, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव मनोज कुमार समेत कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी, विद्यार्थी, खिलाड़ी और आम नागरिक उपस्थित रहे।

PunjabKesari

बता दें कि दौड़ में सैकड़ों युवाओं, छात्रों और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सुबह से ही मैदान में लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। प्रतिभागियों के बीच राज्य के प्रति गर्व और सम्मान की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static