घाटशिला में JMM की जीत के पीछे क्या है वजह? CM हेमंत ने बताई पूरी बात

Sunday, Nov 16, 2025-05:24 PM (IST)

 Jharkhand News: रांची के घाटशिला चुनाव में नव निर्वाचित विधायक सह झामुमो नेता सोमेश सोरेन ने अपने परिवार के साथ रविवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की।

"पार्टी के सिद्धांतों व संघर्षशील इतिहास ने हमेशा जनता का भरोसा जीता है"
मुख्यमंत्री ने सोमेश सोरेन को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह विजय घाटशिला की जनता के भरोसे और आकांक्षाओं का परिणाम है। यह विजय झामुमो परिवार द्वारा राज्य के हर वर्ग के लिए किए गए कार्यों का परिणाम है। हेमंत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि झामुमो के कर्मठ सिपाहियों ने लगातार मेहनत की है, जिसके कारण आज यह जीत संभव हो पाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों और संघर्षशील इतिहास ने हमेशा जनता का भरोसा जीता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन द्वारा शुरू किए गए जनहित के कार्यों और उनके अधूरे सपनों को अब सोमेश सोरेन आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन द्वारा जनहित में आरंभ किए गए कार्यों और अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब उनके पुत्र सोमेश सोरेन के कंधों पर है।

वहीं, सोमेश सोरेन ने कहा कि घाटशिला की जनता ने जो भरोसा और आशीर्वाद मुझे दिया है वह कभी तोड़ने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मेरे पिता जी पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं उन कार्यों को और गति से देने का काम किया जाएगा। साथ ही राज्य और केंद्र प्रायोजित योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

static