CM हेमंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत पर झारखंड क्रिकेट टीम को दी बधाई, कही ये बात

Friday, Dec 19, 2025-04:51 PM (IST)

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर झारखंड क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट साझा कर टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और इसे पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया।

सोरेन ने पोस्ट में लिखा कि झारखंड क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। यह जीत खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और मजबूत जज्बे का प्रतिफल है। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़यिों, कोचिंग स्टाफ और सहयोगी सदस्यों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। सोरेन ने कहा कि झारखंड की धरती हमेशा से खेल प्रतिभाओं की खान रही है और यहां से निकले खिलाड़ी आज राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

सोरेन ने आगे कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मिली यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि झारखंड के खिलाड़ी किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं। मुख्यमंत्री ने इस जीत को राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा करती हैं। यह जीत आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static