Dumka में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 2 युवकों ने मौके पर तोड़ा दम
Monday, Nov 17, 2025-05:42 PM (IST)
Dumka News: झारखंड में दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के समीप सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी और अन्य 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को दुमका में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की सुबह सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही टोयोटा कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान दुमका नगर थाना क्षेत्र के लखीकुंडी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय शुभोदीप राय और 24 वर्षीय मोहम्मद आसिफ के नाम से हुई है। वहीं घायलों में इसी गांव के रहने वाले मोहम्मद मिराज, मोहम्मद साबिर और मोहम्मद इम्तियाज शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि सभी युवक पहले सिउड़ी में मरीज को भर्ती कराने गए थे। वहां से लौटने के बाद सभी टोयोटा से घूमने देवघर गए थे।
देवघर से दुमका लौटने के क्रम में सरैयाहाट के कोठिया गांव में टोल प्लाजा के पास तीखे मोड़ पर कार पेड़ से टकरा गई। कार शुभोदीप चला रहा था। हादसे की खबर मिलते ही दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पोस्टमाटर्म हाउस के बाहर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। दो युवकों की मौत से पूरे लखीकुंडी गांव में मातम पसर गया। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों का इलाज स्थानीय फूलो झानो मेडिकल कालेज दुमका में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

