चाईबासा में भीषण सड़क हादसा, बाइक-ट्रैक्टर की टक्कर में 3 युवकों की मौत...1 की हालत गंभीर
Thursday, Dec 25, 2025-12:17 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आचु गांव में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंह पोखरिया निवासी भगवान सवैंया, टोंटो निवासी संतु बुड़िउली और एक अन्य युवक के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक उलीझारी निवासी भगवान कुदादा बताया गया है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बाइक सवार चारों युवक सड़क पर गिर पड़े
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जड़ी-बूटी की दवा बनवाने चीरु हाट गए थे। देर रात घर लौटने के दौरान आचु गांव के समीप मोड़ पर सड़क किनारे खड़े लकड़ी से लदे ट्रैक्टर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निगरानी में रखा गया है।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक पुलिस के पहुंचने से पहले ही अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर लकड़ी लदी हुई थी और उसे सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत के खड़ा किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना चाईबासा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रैक्टर मालिक और फरार चालक की पहचान में जुटी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क किनारे भारी वाहनों को बिना सुरक्षा संकेत के खड़ा न करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

