दुमका में पत्रकार से मारपीट मामले में सख्त एक्शन, एसपी ने हंसडीहा थानेदार किया निलंबित; नया थाना प्रभारी किया नियुक्त

Tuesday, Dec 30, 2025-03:24 PM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में पत्रकार मृत्युंजय पांडेय के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कारर्वाई की है। विभागीय जांच के आधार पर दुमका एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

हंसडीहा थाने की कमान जिम्मी हांसदा को सौंपी 

निलंबन के बाद हंसडीहा थाने की कमान जिम्मी हांसदा को सौंपी गई है। पत्रकार मृत्युंजय पांडेय ने आरोप लगाया था कि ड्यूटी के दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी ताराचंद्र ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। घटना सामने आने के बाद जिले में आक्रोश का माहौल बन गया और विभिन्न पत्रकार संगठनों ने दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कारर्वाई की मांग की। लगातार बढ़ते दबाव और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विभागीय जांच कराई। जांच में आरोप प्रथम द्दष्टया सही पाए जाने के बाद एसपी ने यह कारर्वाई की। पुलिस विभाग का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और पत्रकारों सहित आम नागरिकों के सम्मान व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static