लोजपा के इस नेता को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर बोला Threatener- एसपी, डीआईजी और डीजी भी जिंदा नहीं...
Wednesday, Dec 17, 2025-11:13 AM (IST)
Chatra News: झारखंड के चतरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब समाजसेवी एवं लोजपा (रा) से जुड़े कद्दावर नेता प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद हर तरफ सनसनी फैल गई।
यदि मांगी गई रकम नहीं दी गई तो...
दरअसल, बताया जा रहा है कि नेता प्रेमचंद को गैंगस्टर प्रिंस खान की ओर से कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली है। नेता प्रेमचंद के मुताबिक फोन पर बेहद आपत्तिजनक और डराने वाली भाषा का प्रयोग करते हुए कहा गया कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी गई तो जान से मार दिया जाएगा। कथित रूप से यह भी कहा गया कि “एसपी, डीआईजी, आईजी और डीजी भी जिंदा नहीं बचा पाएंगे।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, इलाके में दहशत का माहौल है।

