Deoghar News: बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे JP नड्डा, की भगवान शिव की पूजा-अर्चना; BJP के कई नेता रहे मौजूद

Saturday, Dec 06, 2025-01:51 PM (IST)

Deoghar News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह बीते शुक्रवार को देवघर आए। आज यानी शनिवार को जेपी नड्डा देवघर के बाबा धाम मंदिर में पूजा -अर्चना के लिए पहुंचे।

PunjabKesari

जेपी नड्डा ने श्रद्धा के साथ बाबाधाम मंदिर में पूजा -अर्चना की। इस दौरान उनके साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे। पूजा स्थल पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। नड्डा ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा आज पूजा -अर्चना के बाद देवघर में पार्टी के नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन करने वाले हैं। नड्डा इस दौरान वर्चुअल रूप से गुमला जिला भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।

PunjabKesari

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार रात झारखंड पहुंचे और उन्होंने राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की। नड्डा देवघर में विमान से उतरे और हवाई अड्डे पर भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मधु कोड़ा ने उनका स्वागत किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static