झारखंड में गजानन का आतंक बरकरार! 60 वर्षीय महिला को कुचल कर मार डाला, स्कूल की चारदीवारी तोड़कर खाए चावल और आलू
Monday, Dec 08, 2025-06:11 PM (IST)
Ranchi News: झारखंड के खूंटी जिले में जंगली हाथियों ने देर रात रनिया प्रखंड के डिग्री डाहटोली गांव में हाथियों के झुंड ने 60 वर्षीय महिला मरियम कोंगाड़ी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, देर रात हाथियों का झुंड गांव में बने खलिहानों में रखा धान खाने पहुंचा था। इसी दौरान आवाज सुनकर जब मरियम कोंगाड़ी बाहर निकलीं, तो झुंड में शामिल एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका क्षेत्र के पड़हा राजा पुजार कोंगाड़ी की पत्नी थीं। सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हाथी आसपास के खेतों में रखे धान को रौंदते हुए जंगल की ओर लौट चुके थे। हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों और खलिहानों में रखे अनाज को काफी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 30 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी।
वनपाल अविनाश लुगुन ने बताया कि हाथियों के हमले में एक महिला की दुखद मौत हुई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे देर रात खेत-खलिहानों में जाने से बचें और हाथियों की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। इधर, करर प्रखंड के बकसपुर पंचायत के लापा गांव में भी हाथियों के झुंड ने भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने सरकारी स्कूल की चारदीवारी तोड़ दी और अंदर रखे मध्यान्ह भोजन के लिए चावल और आलू खा गए। इसके अलावा स्कूल का एक बड़ा हिस्सा और अनाज भी बर्बाद कर दिया। स्थानीय मुखिया पूनम बरला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगभग 14 हाथियों का झुंड इस पूरे इलाके में डेरा डाले हुए है। यह झुंड लगातार कोई खेतों, खलिहानों और अब सार्वजनिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मुखिया ने वन विभाग से हाथियों को जल्द से जल्द उनके प्राकृतिक कॉरिडोर की ओर भेजने की मांग की है, ताकि जनहानि और नुकसान को रोका जा सके। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से इस मामले में तत्काल कारर्वाई की अपील करते हुए कहा है कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो क्षेत्र में

