Jharkhand News: डायन बताकर किया दुर्व्यवहार, जान से मारने की भी धमकी; तंग आकर महिला ने 14 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
Thursday, Dec 11, 2025-01:04 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के रांची में एक महिला ने 14 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, विधानसभा थाना क्षेत्र के कुटे गांव में रहने वाली महिला ने 14 लोगों पर डायन प्रथा के नाम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
कलावती देवी नामक महिला का कहना है कि सावन महीने में उनके गोतिया पवन की रिंग रोड के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव के कई लोगों ने उस पर आरोप लगाया कि वह डायन है और उसकी वजह से पवन की मौत हुई है। महिला ने आगे बताया कि कई आरोपी उन्हें जबरन इटकी थाना क्षेत्र के दरहा गांव स्थित एक भगत के पास ले गए, जहां रास्तेभर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसके साथ प्रताड़ना करते रहे।
महिला का कहना है कि तब से लेकर अब तक आरोपी उसको लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं जिससे परेशान होकर वह पुलिस थाने पहुंची। महिला ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

