Jharkhand में नहीं थम रहा चोरों का आतंक! घर में घुसकर की बुजुर्ग दिव्यांग महिला की बेरहमी से हत्या, उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी
Sunday, Dec 07, 2025-05:41 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया है। राज्य में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही। ताजा मामला रांची से आया है। यहां चोरों ने घर में घुसकर चोरी के साथ-साथ बुजुर्ग दिव्यांग महिला की बेरहमी से भी हत्या कर दी।
बुजुर्ग दिव्यांग महिला की बेरहमी से हत्या
मामला जिले के हटिया स्थित सिंह मोड़ का है। बताया जा रहा है कि यहां विजेता एंक्लेव में रहने वाली एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला के घर में चोरी की घटना घटी। चोरों ने घर में से सिर्फ लाखों के जेवरात और नकदी ही नहीं चुराए बल्कि बुजुर्ग दिव्यांग महिला की बेरहमी से हत्या भी कर दी। कहा जा रहा है कि 60 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग महिला लंबे समय से इस फ्लैट में अकेले रह रही थीं। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अलमारी खुली थी और कीमती जेवरात व नकदी गायब थे
मामले में मृतका के भतीजे का कहना है कि वह अपनी चाची को खाना देने फ्लैट पर पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला। अंदर जाने पर उन्होंने चाची को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखा। गले को तेज धारदार ब्लेड से काटा गया था। पास ही खून से सना ब्लेड भी फर्श पर पड़ा था। अलमारी खुली थी और कीमती जेवरात व नकदी गायब थे। भतीजे का कहना है कि चाची के पैर काम नहीं करते थे, जिसकी वजह से वह वाकर से जरिए चलती थी। उन्हें कहीं जाना होता था तो उनकी ही गाड़ी से चालक उसे अपने साथ ले जाया करता था। वहीं, चालक का मोबाइल स्विच आफ है। पुलिस चालक को ढूंढने में जुट गई है।

