चप्पल का फीता टूटा तो हर्जाने में कर दी अनोखी डिमांड… नहीं पूरी की मांग तो बुजुर्ग दंपति को बेरहमी से मार डाला; रोंगटे खड़े कर देगी कहानी
Friday, Nov 28, 2025-09:38 AM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में चप्पल का फीता कट जाने को लेकर हुए विवाद के बाद आदिवासी बुजुर्ग दंपति की उनके पड़ोसी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दंपति के बेटे चरण बालमुचू (31) की शिकायत के आधार पर, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणु के निर्देश के बाद किरीबुरू अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजय करकेट्टा के नेतृत्व में घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। गुआ थाने के प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग दंपति के पड़ोसी जंगम बालमुचू को अपराध के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
हर्जाने में मांगी बकरा और हंडिया
कुमार ने बताया कि यह अपराध एक मामूली बात पर हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपनी चप्पल का फीता कटा हुआ देखकर जंगम ने सरगिया बालमुचू (72) और उसकी पत्नी मुक्ता बालमुचू (65) की बेटी को जिम्मेदार ठहराया तथा दोनों में झगड़ा हो गया। मामला इतना अधिक बढ़ गया कि पिछले रविवार को पंचायत की बैठक बुलाई गई। अधिकारी ने बताया कि बैठक बेनतीजा रही, क्योंकि आरोपी ने कथित तौर पर एक बकरा और हंडिया (चावल से बनने वाली लोकप्रिय बीयर) की मांग की, जिसे पीड़ितों ने पूरा करने में असमर्थता जताई और इसके बाद आरोपी नाराज हो गया और रविवार रात अपराध को अंजाम दिया। दुर्गंध आने पर मंगलवार सुबह ग्रामीण उनके घर पहुंचे तो दंपति मृत पाए गए। उन्होंने उन्हें खून से लथपथ पाया जिनके गले पर कुल्हाड़ी से किए गए वार के निशान थे।

