झारखंड के किसानों के लिए खुशखबरी! हेमंत सरकार धान पर प्रति क्विंटल देगी बोनस; एकमुश्त होगा भुगतान
Tuesday, Nov 18, 2025-12:43 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड में किसानों को वित्त वर्ष 2025-26 में धान पर केंद्र द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अलावा 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। यह जानकारी राज्य के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री इरफान अंसारी ने दी। मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले धान के लिए किसानों को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
15 दिसम्बर से धान खरीद प्रक्रिया शुरू
इरफान अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार 15 दिसम्बर से धान खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी। अंसारी ने कहा, “झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा तय एमएसपी पर 100 रुपये अतिरिक्त बोनस देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे बहुत जल्द कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी जाएगी।” केंद्र ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सामान्य धान का एमएसपी 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का 2,389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।
मंत्री ने कहा, “सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले धान के लिए किसानों को एकमुश्त भुगतान मिलेगा। यह निर्णय किसानों को बिचौलियों से मुक्त करने और उनकी आर्थिक सुदृढ़ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।” उन्होंने बताया कि झारखंड में धान की कटाई अगले 10-15 दिनों में पूरी होने की संभावना है। अंसारी ने कहा, “इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने धान खरीद की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है, जिसे 15 दिसम्बर से शुरू किया जाएगा।

