शक बना सजा-ए-मौत! कुल्हाड़ी से 24 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या, गले पर ताबड़तोड़ वार
Wednesday, Nov 26, 2025-05:09 PM (IST)
Khunti News: झारखंड के खूंटी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने दूसरे युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या के बाद आरोपी ने टांगी झाड़ी में फेंक दी
मामला जिले के अड़की थाना क्षेत्र के तोड़ांग गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को शक था कि उसकी पत्नी और 24 वर्षीय सूरज मुंडा के बीच अवैध संबंध था। आरोपी यह बर्दाश्त नहीं कर सका जिसके चलते उसने सूरज मुंडा की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी ने टांगी झाड़ी में फेंक दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस सौंप दिया। वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

