दूसरी शादी करने के चक्कर में बाप ने नवजात को दिया जहर, मां को हुआ शक तो तुरंत ले गई Hospital; फिर
Sunday, Nov 23, 2025-06:11 PM (IST)
Latehar News: झारखंड के लातेहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और 20 दिन के नवजात बच्चे को जहर पिलाने का प्रयास किया। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।
एसएनसीयू में बच्चे का चल रहा इलाज
मामला जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के उक्कामाड़ गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपनी पत्नी और नवजात को कमजोरी दूर करने के बहाने दवा दी। जैसे ही उसने नवजात को दवा पिलाई, उसमें तेज दुर्गंध आने लगी और नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी। दवा की दुर्गंध से पत्नी को शक हुआ कि इसमें जहर मिलाया गया है। आनन-फानन में उसने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां एसएनसीयू में बच्चे का इलाज चल रहा है। डाॅक्टरों के मुताबिक समय से इलाज मिलने से नवजात की हालत में सुधार हो रहा है।
मामले में पत्नी का कहना है कि आरोपी दूसरी शादी करना चाहता है। उसकी शादी को केवल एक साल हुआ है, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही पति का व्यवहार बदलने लगा। आरोपी का एक युवती से प्रेम संबंध है और वह उसी से शादी करना चाहता है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

